पंजाब के कई जिलों में जहरीली शराब ने 2 दिन में 30 लोगों की जान ले ली, राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश

पूरा देश कोरोना महामारी से लोग जूझ रही है. इस बीच पंजाब से दर्दनाक खबर सामने आई है. पंजाब के कई जिलों में जहरीली शराब ने 30 लोगों की जान ले ली. मरने वाले तरनतारन, अमृतसर और बटाला क्षेत्र के हैं. जहरीली शराब पीने से 2 दिन में 30 लोगों की मौत मौत हो गयी है. पहले पांच लोगों की मौत हो गई थी और शुक्रवार को फिर 25 और लोगों ने दम तोड़ दिया.

उधर, पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता द्वारा जारी किए गए प्रेस बयान में कहा गया है कि मौत के पहले पांच मामले अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र मैं मुच्छल और टांगरा गांव में सामने आए थे. ख़बरों के मुताबिक, मुच्छल गांव में गुरुवार को जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत के बाद शुक्रवार को आसपास के गांव के 16 और लोगों ने दम तोड़ दिया.

अमृतसर, बटाला और तरनतारन जिले में जहरीली शराब की वजह से इतनी बड़ी मात्रा में जनहानि होने से पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और पंजाब पुलिस ने एक एसआईटी गठन किया है. एक पुलिस अफसर को सस्पेंड भी किया गया है.

मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने अपने आदेश में कहा है कि जालंधर के डिविजनल कमिश्नर अगर जरूरत महसूस करें तो इस जांच में किसी भी नागरिक व पुलिस अधिकारी की सहायता ले सकते हैं और किसी विशेषज्ञ को भी जांच में शामिल कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि इस मामले में किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here