देश में कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस वैरिएंट’ के 40 मामले दर्ज, महाराष्ट्र, एमपी, केरल और तमिलनाडु से ज्यादातर केस

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामले तो घटते जा रहे हैं, लेकिन अब कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने राज्य सरकारों को चिंता में डाल दिया है. सूत्रों के मुताबिक देश में ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के अबतक 40 मामले दर्ज किए गए हैं. ज्यादातर केस महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु से सामने आए हैं. हालांकि डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले मध्य प्रदेश में भी हैं.

देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 40 मामले, महाराष्ट्र, एमपी, केरल और तमिल नाडु से ज्यादातर केस

इधर, भारत में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार घटने के साथ कोविड मरीजों का ग्राफ नीचे जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50,848  नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 68,817 कोरोना मरीज रिकवर/डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, बीते एक दिन में 1,358 कोविड मरीजों की जान गई है. भारत में फिलहाल 6 लाख 43 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं, जो पिछले 82 दिन में सबसे कम हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here