झारखंड में एक जुलाई तक बढ़ा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह, गाइडलाइंस पूर्व की तरह रहेंगे जारी

झारखंड में एक जुलाई तक बढ़ा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (प्रतीकात्मक तस्वीर साभार – सोशल मीडिया)

झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक की अध्यक्षता करते हुए वर्तमान स्थिति का आकलन करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है, सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर की आहट है. इसी को ध्यान में रख कर राज्य सरकार ने एक जुलाई तक के लिए सारी पाबंदियों को पहले की तरह लागू किया गया है और स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को एक हफ्ते के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है.

आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में भले ही कोरोना कमांड में हो पर उसका खतरा अभी भी बना हुआ है. इसलिए सरकार किसी भी स्तर पर कोई छूट नहीं देना चाहती. जिससे कि फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़े. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि कोरोना को परास्त करने के लिए जरूरी है कि हम मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और वैक्सीन लगवाएं.

पूर्व दिशा निर्देशों के अनुसार, झारखंड में सभी जगह शाम 4 बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी. इसके अलावा रविवार को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. अनलॉक-3 के तहत CM हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य सुरक्षा में कई तरह से छूटें पहले ही दे दी थीं. इसमें सभी जिलों में कपड़ा, जूता और ज्वेलरी की दुकानों को खोलना शामिल है.

इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और सभी तरह के शिक्षण संस्थान पहले की भांति बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, क्लब, बार, वैंक्वेट हॉल, मल्टीप्लेक्स, स्टेडियम, जिम, स्विमिंग पुल और पार्क भी पहले की भांति ही इस बार भी आगामी एक जुलाई तक बंद रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here