ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, शोक में 11 सितंबर को भारत में राष्ट्रीय ध्वज झुका रहेगा

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को 96 साल की उम्र में निधन हो गया. 21 अप्रैल 1926 को उनका जन्म हुआ था. वे पिछले कुछ वक्त से बीमार चल रही थीं. स्काटलैंड के बाल्मोरल कैसल (Balmoral Castle) में उन्होंने आखिरी सांस ली. उन्होंने शान के साथ करीब 7 दशक तक सबसे लंबे वक्त ब्रिटेन पर राज किया.

रॉयल फैमिली ने गुरुवार को एलिजाबेथ के निधन की खबर दी. रॉयल फैमिली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, “महारानी का आज दोपहर बालमोराल में शांतिपूर्वक निधन हो गया. किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट आज शाम बालमोराल में रहेंगे और कल लंदन लौटेंगे.”

महारानी के सम्मान में ब्रिटेन में आज से 10 दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा. शोक का समय निधन के बाद से ही घोषित किया गया है. महारानी ने स्कॉटलैंड में अंतिम सांस ली. महारानी को श्रद्धांजलि देने के लिए बकिंघम पैलेस के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. महारानी का अंतिम संस्कार उनके निधन के 10 दिन बाद होगा. महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद क्‍या होगा, इसका एक पूरा प्‍लान ब्रिटेन की सरकार की तरफ से बनाया गया है. इस पूरे प्‍लान को ऑपरेशन लंदन ब्रिज कोडनेम दिया गया है.

19 सितंबर को सेंट्रल लंदन में भारी भीड़ के बीच वेस्टमिंस्टर एब्बे में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राजकीय अंतिम संस्कार होने की उम्मीद है. उनके ताबूत को बकिंघम पैलेस से वेस्टमिंस्टर के पैलेस तक निधन के पांच दिन बाद औपचारिक मार्ग से ले जाया जाएगा, जहां रानी तीन दिनों के लिए राज्य में लेटी रहेंगी. इस दौरान लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे.

वहीं, भारत में भी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में देश में रविवार 11 सितम्बर को एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरूवार को निधन हो गया और सरकार ने उनके सम्मान में देश भर में एक दिन के राजकीय शोक मनाने का निर्णय किया है. बयान में कहा गया कि राजकीय शोक वाले दिन, देश भर में उन सभी भवनों पर, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन की गतिविधि आयोजित नहीं होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here