दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google (गूगल) का नेटवर्क डाउन हो गया. इस दौरान Gmail (जीमेल) और YouTube (यूट्यूब) की सर्विसेज भी बाधित रही. भारत समेत दुनिया भर में यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. गूगल की सर्विसेस सोमवार शाम करीब 40 मिनट तक क्रैश रहीं. इस दौरान इंडिया 24 रेनेसां ने भी Gmail और YouTube एक्सेस करने की कोशिश की, लेकिन लॉगिन प्रॉब्लम देखने को मिली.

इसके अलावा, यूजर्स को Google Drive, Android Play Store और Google Maps में भी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है. जीमेल सबसे पॉप्युलर ऑनलाइन ई-मेल सर्विस है, दुनिया भर में इसके ऐक्टिव यूजर्स की संख्या 1.5 अरब से ज्यादा है. गूगल के सर्वर डाउन से गूगल सर्च, जीमेल, यूट्यूब, ड्राइव, डॉक्स, शीट्स, कैलेंडर, स्लाइड्स, साइट्स, ग्रुप्स, हैंगआउट्स, चैट, मीट, वॉल्ट, करन्ट्स, फॉर्म्स, क्लाउड सर्च, कीप, टास्क, वॉइस पर इसका सीधा असर पड़ा.
यहां क्लिक कर के जानिए गूगल की कौन-कौन सी सेवाएं हुईं बाधित.

वेबसाइट्स ट्रैक करने वाली DownDetector (डाउनडिटेक्टर) के मुताबिक 14 दिसंबर 2020 को यूट्यूब (YouTube) शाम 5 बजकर 17 मिनट पर ठप हो गया इसके बाद जीमेल (Gmail) शाम 5 बजकर 32 मिनट पर ठप हो गया और गूगल (Google) शाम 5 बजकर 46 मिनट पर ठप हो गया. हालाँकि गूगल ने समाचार लिखे जाने तक इस परेशानी पर कोई कमेंट नहीं किया है. लेकिन कई यूजर्स ने गूगल के इस प्रॉब्लम को सोशल मीडिया पर शेयर किया.
गूगल की इन सेवाओं के बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ख़बरों के मुताबिक दुनियाभर में लगभग 380 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हुए परेशान. लगभग एक घंटे तक यूजर्स को परेशानी का शामना करना पड़ा इसके बाद धीरे-धीरे गूगल की सभी सेवाएं वापस शुरू हो गईं.
यदि आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो ईमेल – india24renaissance@gmail.com पर भेजें.