आज यानी 26 जुलाई को देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूरे देश उन बहादुर सैनिकों को याद कर रहा है, जिन्होंने भारत की रक्षा में अपना प्राण न्यौछावर कर दिए. ये दिन जुलाई 1999 में कारगिल में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए अपने जान की कुर्बानी देने वाले शहीद भारतीय सैनिकों के बलिदान का सम्मान करने वाला दिन है. 1999 में आज ही के दिन भारतीय सेना ने दुश्मन को खदेड़ कर कारगिल की पहाड़ी पर तिरंगा लहराया था. भारत के उन वीर शहीदों को आज पूरा देश याद कर रहा है और इस अवसर पर देश के कई मशहूर हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
देश की पहली आदिवासी महिला और 15वीं राष्ट्रपति बनीं द्रौपदी मुर्मू ने कहा “कारगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की असाधारण वीरता, पराक्रम और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है. भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सभी वीर सैनिकों को मैं नमन करती हूं. सभी देशवासी, उनके और उनके परिवारजनों के प्रति सदैव ऋणी रहेंगे.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कीं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कारगिल विजय दिवस मां भारती की आन-बान और शान का प्रतीक है. इस अवसर पर मातृभूमि की रक्षा में पराक्रम की पराकाष्ठा करने वाले देश के सभी साहसी सपूतों को मेरा शत-शत नमन.”
दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 1999 के कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है-
गृह मंत्री अमित साह ने ट्वीट कर लिखा, “कारगिल विजय दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और शौर्य का प्रतीक है. आज का दिन गौरवान्वित होने के साथ ही हमारे जवानों की वीरता का स्मरण कर उसका सम्मान करने का भी दिन है. अपनी बहादुरी से कारगिल से दुश्मनों को खदेड़कर पुन: तिरंगा लहराने वाले जवानों को हृदय से नमन करता हूँ.”