राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर तेजस्वी यादव बोले- जो लड़ेगा वो जीतेगा, जो डरेगा वो मरेगा

मोदी सरनेम केस के मानहानि मामले में दो साल की जेल की सजा मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. फ़िलहाल पुनः अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हो गई. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा और दोषसिद्धि को रद्द कर दिया था. इसी के साथ उनके संसद में वापसी का रास्ता साफ हो गया था.

संसद सदस्यता बहाली के बाद राहुल गांधी सोमवार को संसद पहुंचे. जहाँ पर राहुल गांधी का INDIA गठबंधन के सांसदों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान सांसदों ने उनके पक्ष में नारेबाजी भी की. इस दौरान,कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद भवन में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, “झूठ बार-बार सच से टकराता है, अंत में सत्य की जीत होती है…राहुल गांधी की सदस्यता की बहाली इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है.”

बिहार के डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर कहा, “बहुत खुशी की बात है कि आज उनको (राहुल गांधी) उनकी सदस्यता वापस की गई है. हम उन्हें (राहुल गांधी) बधाई देते हैं. ये सारा काम विपक्षी नेताओं को बदनाम करने साजिश है. विपक्षी नेताओं को जिस प्रकार से कमजोर करने का प्रयास कर रही है भाजपा सरकार, जिस प्रकार तोडना चाह रही है, दबाना चाह रही है, उतने ही विपक्ष के नेता और मजबूत हो रहे हैं. और गोलबंद हो रहे हैं. भाजपा सरकार के आने के बाद देश के इतिहास को बदला जा रहा है. अगर कोई सच बोल रहा है तो उसपर कार्रवाई जिसप्रकार से की जा रही है ऐसा लगता है जैसे कि अघोषित इमरजेंसी है. राहुल गाँधी जी को हम बधाई देते हैं. जब वह लालू यादव से मिलने आए तो मेरी उनसे मुलाकात हुई. हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि जो लड़ेगा वो जीतेगा, जो डरेगा वो मरेगा.”

राजस्थान CM अशोक गहलोत ने कहा है, “पूरे देश में एक संदेश गया है. यह भाजपा नेताओं द्वारा की गई साजिश थी क्योंकि उन्हें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता का डर था…भाजपा बेनकाब हो गई है…अगर PM मोदी को कोई टक्कर दे रहा है तो वह राहुल गांधी हैं.”

इधर, भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा, “राहुल गांधी अभी भी दोष मुक्त नहीं हैं, केवल उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाई गई है. उनकी अपील अभी भी अदालत में लंबित है…यह एक सामान्य प्रक्रिया है…”

इधर, राम विलास वाली लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मीडिया से कहा, “राहुल गांधी की सदस्यता का जाना और वापस आना यह राजनीतिक विषय कभी रहा ही नहीं है. यह पूर्णत: न्यायिक प्रक्रिया का एक हिस्सा था. जब उन्हें सज़ा दी गई वह भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत दी गई और सज़ा के बाद के प्रावधान में उनकी सदस्यता रद्द होने वाली थी जिस वजह से ऐसा हुआ. आज जैसे ही उनको मिली सज़ा पर रोक लगी तो सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई.”

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, “शीर्ष अदालत ने राहुल गांधी की सजा पर कुछ दिनों के लिए रोक लगाई है, लेकिन इस फैसले को उनके राहुल गांधी के बरी होने के रूप में मनाना दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र का अपमान है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here