शुक्रवार से फिर से शुरू होंगी एम्स में ओपीडी सेवाएं, ऑनलाइन कराना होगा रजिस्ट्रेशन

देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के लोगों के लिए एक बहुत बड़ी राहत वाली खबर है और वह यह कि शुक्रवार से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की ओपीडी सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी. हालांकि, इलाज कराने के लिए मरीजों को अब भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ही कराना होगा. अभी अस्पताल में इसकी सुविधा नहीं मिलेगी. इसके साथ ही, यहां आने वाले मरीजों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा.

दिल्ली के एम्स अस्पताल में 18 जून से फिर से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं (Photo – DNA India)

एम्स-दिल्ली ने लगभग दो महीने से बंद ओपीडी सेवाएं 18 जून से चरणबद्ध तरीके से खोलने का निर्णय लिया है. एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीके शर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, अस्पताल में 18 जून से चरणबद्ध तरीके से ओपीडी सेवाओं को बहाल किया जाएगा. अभी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. डॉक्टर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों को ही ओपीडी में देखेंगे.

नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चिकित्सा अधीक्षक डॉ शर्मा की ओर से एम्स के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वह ओपीडी के लिए तैयारी शुरू कर दें और रोजाना आने वाले नए या पुराने मरीजों की संख्या का एक प्रस्ताव बनाकर भेंजे. एम्स में अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को भी इमरजेंसी में इलाज शुरू कर दिया गया है.

गौरतलब है कि दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच बीते 6 अप्रैल 2021 को एम्स में ओपीडी सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. और फैसला किया था कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए ही मरीज ओपीडी में दिखा सकेंगे. हालांकि बाद में कोरोना के मामले जब बढ़ने लगे तो अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ओपीडी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. अब करीब दो महीने बाद शुक्रवार से यह सेवाएं फिर से शुरू की जा रही है. इससे मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

यदि आप कोई सूचना, लेख, ऑडियो-वीडियो या सुझाव हम तक पहुंचाना चाहते हैं तो ईमेल – india24renaissance@gmail.com पर भेजें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here