हर कॉल पर अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कोरोना कॉलर ट्यून से परेशान शख्स ने दिल्ली हाई कोर्ट में की याचिका दायर

कोरोना वायरस का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. देश में वेक्सिन आने की तैयारी जरुर चल रही है लेकिन सरकार कोरोना वायरस से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को लगातार जागरूक कर रही है. मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी जा रही है. देश में जब से कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन हुआ था, तब से हर फोन पर कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए कॉलर ट्यून सुनाई दे रही है.

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच जागरुकता के लिए बॉलीवुड के बिग-बी यानी अमिताभ बच्चन की आवाज़ मोबाइल पर कॉलर ट्यून के रूप में हर किसी को फोन पर सुनाई देती है. इससे पहले कोरोना की कॉलर ट्यून में जसलीन भल्ला की आवाज सुनाई देती थी. लेकिन अब जसलीन भल्ला की आवाज के जगह पर अमिताभ बच्चन की आवाज़ की सुनाई देती है.

अमिताभ बच्चन की आवाज़ वाली कॉलर ट्यून बंद करने की मांग (प्रतिकात्मक तस्वीर)

इस कॉलर ट्यून को लेकर सोशल मीडिया पर पहले भी काफी खिल्ली उड़ाई गई है. सोशल पर एक ऑडियो भी काफी वायरल हुई थी जिसमे एक परेशान शख्स ने कस्टमर केयर में कॉल करके ये तक कहते हुए नज़र आये थे कि इसे मोबाइल पर कॉलर ट्यून से हटा दीजिये. लेकिन अब हर कॉल पर अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कोरोना कॉलर ट्यून से परेशान शख्स ने कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है.

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कोरोना वायरस अवेयरनेस कॉलर ट्यून को हटाने के लिए एक शख्स द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में जनहित याचिका (PIL) याचिका दायर की गई है. हालाँकि, अदालत ने अभी तक याचिका पर सुनवाई नहीं किया है. मामले की 18 जनवरी को सुनवाई होनी है.

याचिकाकर्ता राकेश ने वकील ए.के. दुबे और पवन कुमार के माध्यम से दायर याचिका में कहा गया है कि अमिताभ के नाम पर ऐसा कोई सोशल वर्क नहीं है जिसके जरिए उन्होंने देश सेवा का कोई काम किया हो. पीआईएल में अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज का चयन करने पर सवाल उठाए हैं. याचिकाकर्ता ने यह भी कहा है कि बचाव का संदेश देने वाले अमिताभ खुद को और अपने परिवार को कोरोना संक्रमित होने से नहीं बचा पाए.

दलील में कहा गया है कि भारत सरकार अभिताभ बच्‍चन को कॉलर ट्यून के जरिए एहतियाती उपाय बताने के लिए फीस भी दे रही है. जबकि कई कोरोना वॉरियर ये काम मुफ्त में करने के लिए तैयार हैं. कुछ कोरोना योद्धाओं की अनदेखी की जा रही है जो देश की महान सेवा कर रहे हैं और गरीबों को उनकी जरूरत के समय में भोजन, कपड़े और आश्रय देने में मदद कर रहे हैं.

कॉलर ट्यून में क्या बोल रहे अमिताभ?

“नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है. कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में हमारा फर्ज है कि हम सतर्क रहें. इसलिए जब तक दवाई नहीं, तब तक कोई ढिलाई नहीं. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है, नियमित रूप हाथ धोना, मास्क पहनना और आपस में उचित दूरी बनाए रखना. याद रखिए दो गज दूरी, मास्क है जरूरी. खांसी बुखार या सांस लेने में कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क करें.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here