पीएम मोदी का बड़ा सरप्राइज: चीन से तनाव के बीच अचानक सीडीएस बिपिन रावत के साथ लेह पहुंचे प्रधानमंत्री

एलएसी पर चीन के साथ सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेह के दौरे पर पहुंचे (फोटो-एएनआई)

बॉर्डर पर भारत और चीन की तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बड़ा सरप्राइज दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह अचानक लद्दाख दौरे पर पहुंचे हैं. गलवान झड़प के बाद 18 दिन पीएम मोदी पहली बार लेह का दौरा कर रहे हैं. पहले से इसकी जानकारी नहीं थी, लेकिन आज अचानक मोदी के लेह पहुंचने की खबर आई.

इससे पहले रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ दौरे पर जाने की खबरे आई थी लेकिन किसी कारण से ये दौरा रद्द हो चूका था, फिर आज अचानक सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल) बिपिन रावत के साथ प्रधानमंत्री मोदी खुद वहां पहुंच गए.

पीएम नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे की पहली तस्वीर आ गई है. इसमें प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठे दिख रहे हैं.

इधर, तनाव कम करने के लिए भारत-चीन के आर्मी के अफसरों की बातचीत भी हो रही है. 30 जून को लेफ्टिनेंट जनरल लेवल की तीसरी मीटिंग हुई थी. उसमें इस बात पर जोर रहा है कि विवादित इलाकों से सैनिक हटाए जाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here