प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले पीएम आवास के लाभार्थी तीन करोड़ गरीब परिवार अब लखपति बन चुके हैं. उन्होंने कहा, साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जो सरकार थी, वह गरीबों के लिए घर बनवाना ही नहीं चाहती थी.

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लखनऊ में न्यू अर्बन इंडिया थीम पर आयोजित तीन दिवसीय कॉन्क्लेव के मौके पर ‘प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना’(शहरी) के तहत 75 हजार लाभार्थियों को उनके घरों की चाभी सौंपी.
प्रधानमंत्री ने राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चयनित 75 हजार लाभार्थियों को चाभी वितरण कर उनसे संवाद भी किया. इसके अलावा, पीएम मोदी ने लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और वाराणसी के लिए 75 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी भी दिखाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे यहां कुछ महानुभाव कहते हैं कि मोदी ने क्या किया? आज पहली बार मैं ऐसी बात बताना चाहता हूं जिसके बाद बड़े-बड़े विरोधी, जो दिन रात हमारा विरोध करने में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, वो मेरा ये भाषण सुनने के बाद टूट पड़ेंगे.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए घर बनाने का पैसा केंद्र सरकार दे रही थी, इसके बावजूद योगी जी के आने से पहले साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में जो सरकार थी, वह गरीबों के लिए घर बनवाना ही नहीं चाहती थी. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए घर बनवाने के लिए पहले जो यहां सरकार में थे हमें उनसे मिन्नतें करनी पड़ती थीं. लेकिन अब पीएम आवास के लाभार्थी तीन करोड़ गरीब परिवार अब लखपति बन चुके हैं.