कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. राहुल गांधी किसानों के आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस नेताओं के साथ विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाल रहे थे. लेकिन पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी थी, इसके बावजूद मार्च निकाला तो प्रियंका गाँधी सहित पार्टी के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया.
उधर, राहुल गाँधी किसानों के मुद्दे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले और उनसे किसानों के मामले में दखल की मांग की. राष्ट्रपति भवन से निकलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गाँधी मीडिया से मुखातिब हुए और मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.
केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ‘भारत में अब लोकतंत्र नहीं रह गया और जो लोग भी पीएम के खिलाफ खड़े होंगे, उन्हें आतंकवादी बता दिया जाएगा, चाहे वो संघ प्रमुख मोहन भागवत ही क्यों न हों.’ पहले आप ये विडियो देखिये –
राहुल गाँधी ने कहा, ये कानून किसानों पर जबरदस्ती थोपे गए हैं. हमने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा है, हमने राष्ट्रपति को बताया कि ये कानून किसान विरोधी कानून हैं. देश ने देखा है कि किसान इन कानूनों के खिलाफ उठ खड़े हुए हैं.