दिल्ली में मुठभेड़ के बाद ISIS के संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, आईईडी विस्फोटक बरामद; NSG कमांडो किए गए तैनात

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आतंकी हमले के अलर्ट के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS के संदिग्ध एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. धौलाकुआं से करोलबाग के बीच रास्ते में रिज रोड पर शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और आतंकी के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस और आतंकी के बीच हुए मुठभेड़ के बाद पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार किया.

पुलिस और आतंकी के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गए आतंकी के पास से पिस्टल और आईईडी विस्फोटक बरामद की गई है, उसे निष्क्रिय किया जा रहा है. पकड़े गए आतंकी की पहचान अब्दुल युसुफ के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस इसके साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आंतकी लोन वुल्फ अटैक की प्लानिंग के साथ दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहा था. आतंकी की निशानदेही पर दिल्ली में कुछ जगहों पर छापेमारी की जा रही है.

पुलिस ने धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर बुद्धा जयंती पार्क के आस-पास नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के कमांडो तैनात कर दिए गए हैं.

जांच एजेंसियों के अनुसार दिल्ली में एक खास इलाके को टारगेट करने के लिए आया था. हालांकि इसका टारगेट क्या था अभी तक इसकी पुष्टी नहीं हो पाई है. पूछताछ के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है. वहीं आतंकी की निशानदेही पर दिल्ली से बाहर ऑपेरशन जारी है.

ख़बरों के मुताबिक, आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के 3 खूंखार आतंकी भारत में दाखिल हो चुके हैं. ये तीनों आतंकी दिल्ली में कोई बड़ा कांड करने के उद्देश्य से आये थे. आशंका है कि इनके निशाने पर कुछ वीवीआइपी लोग भी हो सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्योहार के मौसम में आतंकी बड़ा हमला कर सकते हैं. इस अलर्ट के बाद दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हालांकि, इसकी पुष्टि पुलिस के आलाधिकारी अभी नहीं कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here