बीएसएफ ने भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे 5 घुसपैठिए मार गिराए, सर्च ऑपरेशन जारी

खुफिया सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की 103 बटालियन ने शुक्रवार देर रात पोस्ट ढल के पास सीमा पर सर्च ऑपरेशन कर रहे थे. इस दौरान पंजाब में बीएसएफ (BSF) ने पाकिस्तान के तीन घुसपैठियों मार गिराया. मुठभेड़ पंजाब के तरन तारन जिले में ढल पोस्ट के पास हुई.

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, इस इलाके में जवान रोज की तरह शुक्रवार को भी गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्हें ढल के सरहदी गांव के पास पाकिस्तान की तरफ से कुछ संदिग्ध भारतीय सीमा में दाखिल होते नजर आए. उसके बाद जवान अलर्ट हो गए.

तरन तारन के खेमकरन में पाकिस्तान के तीन घुसपैठियों को बीएसएफ (BSF) के जवानों ने मार गिराया. संदिग्ध मूवमेंट दिखने पर बीएसएफ ने घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने जवानों पर फायरिंग कर दी. जवानों ने भी गोलियां चलायी और जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ द्वारा वे घुसपैठिए मारे गए.

खेमकरन तरन तारन जिले में आता है और यह बॉर्डर से सटा इलाका है. बताया जा रहा है कि तलाशी में उनसे नशीले पदार्थ और हथियार बरामद हुए हैं. पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब में नशे का कारोबार काफी बड़े स्तर पर फैला हुआ है. राज्य का युवा वर्ग सबसे ज्यादा इसकी चपेट में है. नशे की ज्यादातर खेप पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आती है. इसपर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार काफी प्रयास कर रही है लेकिन इसके बावजूद नशे के सौदागर युवाओं को मौत बांट रहे हैं. बीएसएफ और पुलिस नशे के कारोबार को रोकने के लिए अक्सर कार्रवाई करती रहती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here