बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान निवार (Cyclone Nivar) ने तेज रफ़्तार पकड़ ली है. ये तूफान दक्षिण भारत में तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट पर संकट बन गया है. कई इलाको में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. हालत ये है कि कई इलाकों में पानी भर गया है. पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटीय हिस्सों पर समुद्र की ऊंची लहरें उठ रही हैं और तेज गति से हवाएं भी चल रही हैं.

निवार (Cyclone Nivar) नाम का ये तूफान इस साल का चौथा चक्रवाती तूफान है. इससे पहले अम्फन, निसर्ग और गति ने पहले ही दस्तक दी थी. इस वक्त हर किसी की निगाहें ‘निवार’ पर टिकी है. तमिलनाडु और पुडुचेरी (Tamilnadu and Puducherry) में बारिश का दौर शुरू हो गया है. चेन्नई में आज लगातार भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश की रफ्तार में और तेजी आएगी.
ऐसा माना जा रहा है कि यह संभवत: विकराल चक्रवाती तूफान बन जाएगा और आसपास क्षेत्रों में भूस्खलन भी हो सकती है. निवार भारी वर्षा लाएगा और इसकी दस्तक पर 120 कि.मी. प्रतिघंटे और 130 किमी प्रति घंटे के बीच हवाएं चलेंगी और यह 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचेगी.
तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु के चेंबरमबक्कम समेत बड़े बांधों पर लगातार नजर रखी जा रही है. निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है. मंगलवार को तूफान पुडुचेरी से 410 और तमिलनाडु से 450 किलोमीटर की दूरी पर था. तूफान आने से पहले ही तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने बुधवार को कई जगह भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.
निवार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की. मोदी ने निचले इलाकों को खाली कराने और लोगों को सुरक्षित इलाकों में पहुंचाने पर जोर दिया. पीएम ने दोनों सीएम को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.