जेल से हुई बिहार की पॉलिटिक्स में लालू यादव की एंट्री, विधायक ललन पासवान को किया फोन- बोले स्‍पीकर के चुनाव में एब्सेंट रहो- हम मंत्री बना देंगे, कथित ऑडियो वायरल

बिहार विधानसभा में स्पीकर के चुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग होनी थी वोटिंग भी हुई और विजय सिन्हा जीते, लेकिन उससे पहले चारा घोटाले में दोषी पाए जाने के बाद से सजा काट रहे राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का बिहार की पॉलिटिक्स में जेल से ही एंट्री होती है और भूचाल आ जाता है. बुधवार की सुबह से ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल ऑडियो में लालू यादव एनडीए के विधायकों को लालच देते हुए सुनाई दे रहे हैं.

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (File Pic)

वायरल ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि लालू यादव ने भागलपुर जिले के पीरपैंती के भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन किया. फोन पर उनका हालचाल पूछा, जीत पर बधाई दी, कहा – हमारा साथ दो, हम तुमको मंत्री बनाएंगे, वहां…जो स्पीकर का चुनाव है… उसमें एब्सेंट हो जाओ, कह देना कोरोना हो गया.

विधायक ललन पासवान ने कहा – “हमको लगा कि चुनाव जीतने के बाद हमको बधाई दी थी. मेरे पीए ने फोन उठाया था. बताया कि कोई लालू प्रसाद यादव बोल रहे हैं. मैंने उन्हें प्रणाम किया, चरण स्पर्श भी किया, उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. फिर वे कहने लगे कि हमारा साथ दो, सरकार को गिराना है, तुमको भी आगे बढ़ाएंगे, मंत्री बनाएंगे। मैंने उनसे कहा कि सर, मैं पार्टी से हूं और ऐसा नहीं कर सकता.”

इधर सुशील मोदी ने ट्वीट में एक नंबर भी जारी करते हुए कहा मैंने लालू प्रसाद यादव को एक नंबर पर कॉल किया तो लालू यादव ने सीधे फोन उठाया, जिसपर मैंने कहा कि जेल से ये गंदी हरकतें न करें, आप को कामयाबी नहीं मिलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here