देशभर में जहाँ एक तरफ 72वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था वहीं दूसरी तरफ नए कृषि कानून के खिलाफ पिछले दो महीनों से आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाल रहे थे. किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प भी हुई. मार्च के दौरान बैरिकोड तोड़े गए. लाल किले पर अपने झंडे फहराए जाने जैसे निंदनीय घटना भी सामने आई. इस पर काफी बवाल हुआ.

एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के बाद बुधवार को ट्विटर ने 550 अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया है. ट्विटर कहा है कि ट्विटर ने उन ट्वीटस को भी लेबल किया है जो इसकी “सिंथेटिक और हेरफेर की गई मीडिया निति” के उल्लंघन में पाए गये थे.
इन अकाउंट्स पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा यदि किसी को कुछ आपत्तिजनक या भड़काऊ लगता है तो वह उस अकाउंट और ट्वीट के बारे में रिपोर्ट कर सकता है.
ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा कि हिंसा, दुर्व्यवहार और धमकियों के लिए उसके प्लेटफॉर्म पर कोई जगह नहीं है.