लंबे अरसे के बाद कार्यकर्ताओं से वर्चुअली रूबरू हुए लालू यादव, किया पार्टी के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का आज 25वां स्थापना दिवस (RJD 25th. Foundation Day) है, जिसे पार्टी जोरदार तरीके से पटना स्थित पार्टी कार्यालय में मना रही है. लंबे अरसे बाद आज पार्टी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. स्थापना दिवस के अवसर पर लालू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने लोजपा के दिवंगत नेता रामविलास पासवान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

कार्यक्रम की शुरुआत भोजपुरी निर्गुन गीत के साथ हुई है. यूं तो आम तौर पर अपनी ही पार्टी के पोस्टरों से दूर रहने वाले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सांस्‍कृतिक सत्र के बाद औपचारिक उद्घाटन किया. उन्‍होंने करीब साढ़े तीन साल बाद पहली बार कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि, “विषम परिस्थितियों में काम करके हम पार्टी को यहां तक लाए हैं. इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को बधाई. मुझे अफसोस है कि मैं कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद नहीं हूं. रजत जयंती में सहभागी बनने के लिए मैं बिहार और देश की जनता को बधाई देता हूं.”

आरजेडी के स्‍थापना दिवस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव के विरोधी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को उनकी जयंती पर याद किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here