
(तस्वीर साभार – Luizinho Faleiro Twitter)
गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फ्लेयरो ने सोमवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया. खबरों के मुताबिक कांग्रेस छोड़ने के एलान के साथ ही गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुजिन्हो फलेरियो ने टीएमसी प्रमुख और बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जमकर गुणगान किया. फलेरियो ने कहा कि इस वक्त ममता ही एकमात्र ऐसी नेता हैं जिनमें केंद्र सरकार और भाजपा को चुनौती देने की क्षमता है.
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है, ‘उन्हें कांग्रेस में ना तो कोई उम्मीद दिखती है और ना ही पार्टी के पतन को रोकने के लिए कोई इच्छाशक्ति.’ साथ ही फ्लेयरोने यह भी कहा कि ‘कांग्रेस वह पार्टी नहीं रही, जिसके लिए हमने लड़ाई लड़ी थी.’
फ्लेयरो नवेलिम विधानसभा सीट से विधायक थे. उन्हें अगले साल होने वाले राज्य चुनावों के मद्देनजर गोवा कांग्रेस की प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया था. गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता लुइजिन्हो फ्लेयरो ने सोमवार को राज्य विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने से कुछ मिनट पहले फ्लेयरो ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की प्रशंसा की. इससे राजनैतिक गणितकारों अनुमान लगाने लगे कि 70 वर्षीय फ्लेयरो टीएमसी पार्टी के साथ जा सकते हैं.
अपने पत्र में, उन्होंने उसका भी जिक्र किया है, जब कांग्रेस के पास साल 2017 में गोवा में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त विधायक थे, लेकिन उन्हें प्रतीक्षा करने के लिए कहा गया था. उन्होंने कहा कि इस फैसले की चुकानी पड़ी थी और जिसकी वजह से भाजपा ने हेरफेर और लालच के जरिए अपनी सरकार बना ली. फलेरियो के इस्तीफा देने के बाद अब 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के चार ही विधायक रह गए हैं.