लखीमपुर खीरी हिंसा: सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद, आशीष मिश्रा के दो साथियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीन अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसानों के प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया था. आरोप है कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे ने अपनी थार जीप से प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पीछे से आकर कुचल दिया. जिसमें चार किसानों की मौत हो गई थी, जबकि घटना के बाद हुए बवाल में चार और लोगों की मौत हुई. योगी सरकार ने मृतक किसानों के परिजनों को 45 लाख रुपए, जबकि घायलों को 10 लाख रुपए का मुआवजा देने ऐलान भी किया है और केंद्रीय मंत्री के बेटे पर मुकदमा भी दर्ज किया गया, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है.

(तस्वीर साभार – सोशल मीडिया)

पुरे घटनाक्रम को मैन स्ट्रीम मीडिया ने कैसे दिखाया ये आपने भी देखा. मामले ने तूल तब पकड़ा सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन और मीडिया की निंदा होने लगी. मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि वह एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे कि आठ लोगों की हत्या से संबंधित मामले में किसे आरोपी बनाया गया है और क्या उन्हें गिरफ्तार किया गया है या नहीं? चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए यूपी सरकार से शुक्रवार तक इस मामले से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर पूरा ब्यौरा पेश करने के लिए कहा है.

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया. पहले दोनों अज्ञात में थे, अब पहचान कर गिरफ्तारी हुई है. पुलिस के मुताबिक दोनों का नाम आशीष पांडेय और लवकुश राणा है. दोनों आ पी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के साथी बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि दो लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है. कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है, उनकी तलाश जारी है.

लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह से जब आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मुख्य आरोपी को भी हम आज समन भेज रहे हैं. हम उनका बयान दर्ज करेंगे. उसके आधार पर आगे सबूत इकट्ठे कर रहे हैं.”

मालूम हो कि पुलिस की तरफ से यह कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार से कहा कि वह मामले के संबंध में शुक्रवार तक एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करे, जिसमें आरोपी कौन हैं, किसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है और किन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जैसी जानकारी शामिल हों.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here