पश्चिम बंगाल में 1 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन, 25 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे कार्यालय

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी जारी है. राहत की बात ये है कि देश में नए कोरोना वायरस के नए संक्रमण की संख्या में कमी दर्ज की गई. वहीं कोरोना से होने वाली दैनिक मौतों का आंकड़ा अब भी चिंता का सबब बना हुआ है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों ने अपने यहां लागू पाबंदियों में ढील देनी शुरू कर दी है. वहीं गोवा समेत कई राज्यों ने अपने यहां सख्ती बढ़ा दी है. कर्नाटक की 18 ग्राम पंचायतों में आज से 21 जून तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (तस्वीर साभार – YahooNews)

पश्चिम बंगाल सरकार (West Bengal Govt) ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को एक जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं व गतिविधियों को अनुमति रहेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने कहा कि सभी सरकारी कार्यालय 25 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. वहीं निजी और कॉरपोरेट कार्यालयों को सुबह 10 से दोपहर बाद 4 बजे तक 25 फीसदी की क्षमता के साथ खुलने की अनुमति रहेगी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 1,19,501 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक 2,81,62,947 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं. रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों संख्या अधिक है, जिससे सक्रिय मामलों में गिरावट आई है. फिलहाल, देश में 9,73,158 सक्रिय मामले हैं.

देश में कोरोना महामारी पर लगाम लगाने के लिए तेजी से टीकाकरण करने पर जोर दिया जा रहा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 14,99,771 को कोरोना वैक्सीन लगाई गईं हैं. इसके साथ ही अब तक 25,48,49,301 लोगों को वैक्सीन लगा दी गई है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here