राजस्थान का बहुचर्चित घूस कांड मामले में 10 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में जेल में बंद रिश्वतखोर एसडीएम पिंकी मीणा को 10 दिन की अंतरिम जमानत मिल गई है. 16 फरवरी को जज से शादी करने वाली हैं. इस महिला अफसर की शादी की खास बात यह है कि इसमें 10 को रिहाई, 16 शहनाई और 21 से तन्हाई है. यानी 21 फरवरी को पिंकी मीणा को वापस कोर्ट में सरेंडर करना होगा. मामले की अगली सुनवाई 22 फरवरी को होगी.

वन इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान हाईकोर्ट की बेंच ने उन्हें 10 दिन की सशर्त जमानत दी है. SDM मीणा ने जनवरी 2021 में निचली अदालत में जमानत के लिए अर्जी दी थी, लेकिन सरकारी वकील ने दलील देते हुए कहा कि यदि पिंकी मीणा को जमानत मिलती है तो जांच प्रभावित हो सकती है. इसी आधार पर न्यायालय ने पिंकी मीणा की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. 29 दिनों से जयपुर की घाटगेट जेल में बंद रहने के बाद 10 फरवरी को उन्हें रिहा कर दिया गया है.
दरअसल, दौसा जिले में एक कंपनी भारतमाला परियोजना (दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे) का निर्माण कर रही है. कंपनी के अधिकारियों से रिश्वत मांगने के आरोप में 13 जनवरी 2021 को बांदीकुई एसडीएम रहते हुए पिंकी मीणा को 10 लाख रुपए की घूस मांगने और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ACB ने पकड़ा था. तब से आरोपी पिंकी मीणा जेल में थीं.