कोरोना महामारी से देश अभी उभरा भी नहीं है कि उत्तर प्रदेश में जीका वायरस (Zika Virus) का खतरा लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है. रविवार को कानपुर शहर में जीका के 10 और मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 89 हो गई. इससे पहले शनिवार को 13 नए मरीजों के सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 79 पर पहुंची थी. बीते कुछ दिनों में कानपुर शहर इस घातक वायरस के लिए एक हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर शहर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नेपाल सिंह (Dr Nepal Singh) ने बताया कि 10 लोगों की जीका टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ शहर में कुल मामलों की संख्या 89 हो गई है.
कानपुर में जीका वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यूपी के अस्पतालों में तैयारी शुरू कर दी गई है. स्क्रीनिंग और सैंपल लेने का अभियान सघन कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निगरानी और वायरस की जांच के लिए घर-घर जाकर नमूने लेना सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं.
शहर में संक्रमण के बेकाबू होने के बाद से प्रशासनिक महकमा अलर्ट है. प्रशासन की ओर से जीका संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जीका वायरस का प्रकोप फैलने से रोकने के लिए त्वरित और प्रभावी कदम उठाने के आदेश दिए हैं.