ED कार्यालय पहुंचे अनिल देशमुख के वकील, किसी और दिन पेशी की मांग की

अनिल देशमुख के वकील पहुंचे ईडी ऑफिस – फोटो : ANI

प्रवर्तन निदेशालय ने आज महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें नोटिस भेजा था. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें नोटिस भेजकर पेश होने को आदेश दिया था. इसके बाद खबर आ रही है कि अनिल देशमुख के वकील प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे और एजेंसी के सामने पेशी के लिए किसी और दिन की मांग की है.

पीएमएलए के प्रावधानों के तहत करीब नौ घंटे की पूछताछ के बाद देशमुख के निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे को गिरफ्तार किया गया है.

अनिल देशमुख के वकील जयवंत पाटिल ने कहा कि, हमने ईडी को पत्र दिया है और उनसे दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा है, जिसके आधार पर हमसे पूछताछ की जानी है क्योंकि हमें जांच की रेखा के बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसलिए हम पूछताछ के लिए उपस्थित होने में असमर्थ हैं। अब ईडी को इस पर फैसला लेना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here