कथित मनी लॉन्ड्रिंग कांड में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर ED अपना शिकंजा कसता जा रहा है. प्रवर्तन निदेशालय ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर अनिल देशमुख के निजी सहायक व सचिव को भी गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर और मुंबई स्थित परिसरों पर तलाशी ली थी.

प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने उन्हें नोटिस भेजकर आज पेश होने को कहा है. इसके अलावा आज सुबह ईडी ने उनके निजी सहायक कुंदन शिंदे और निजी सचिव संजीव पलांडे को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की उगाही के आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि जिस वक्त यह बात होती थी उस वक्त कमरे में अनिल देशमुख के साथ उनके पर्सनल सेक्रेट्री संजीव पलांडे भी मौजूद रहते थे. अदालत ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा देशमुख के खिलाफ लगाए गए रिश्वत के आरोपों के संबंध में जांच एजेंसी को जांच का निर्देश दिया. देशमुख ने इन आरोपों के बाद अप्रैल में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने शुक्रवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर और मुंबई स्थित परिसरों पर तलाशी ली थी. धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत ये छापेमारी हुई. देशमुख के नागपुर में जीपीओ चौक स्थित आवास और उनके निजी सहायक संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे के मुंबई स्थित परिसरों की तलाशी ली गयी.