महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के कई ठिकानों पर ED का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का लगा आरोप

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अनिल देशमुख के घर पर एक महीने में दूसरी बार प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा है. इससे पहले 25 मई को उनके घर पर छापेमारी की गई थी. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय से पहले सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) ने उनके घर पर छापेमारी की थी.

Photo – ANI

शुक्रवार को ईडी की टीम भारी संख्या में पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल के साथ अनिल देशमुख के आवास पर पहुंची, जिससे मामले में और कड़ी कार्रवाई की अटकलें तेज हो गईं. अभी ईडी की कार्रवाई अभी चल रही है. इस मामले की जांच CBI पहले से कर रही है.

बता दें मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए आरोप के बाद अनिल देशमुख पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया गया था, देशमुख पर मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया था. जिसको लेकर ईडी लगातार उनसे पूछताछ कर रही है. उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता ने अपना पद छोड़ दिया था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज सुबह से महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित आवास पर छापेमारी कर रही है. ईडी का जांचदस्ता करीब आठ बजे देशमुख के ठिकाने पर पहुंचा और कार्रवाई शुरू की. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here