14 महीने बाद रिहा हुई महबूबा मुफ्ती, बोली- दिल पर वार करता रहा काले दिन का काला फैसला

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को मंगलवार शाम को हिरासत से रिहा किया गया. रिहाई के बाद महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर 1.23 मिनट का ऑडियो जारी किया. उन्होंने कहा –

मैं एक साल से भी ज्यादा अरसे बाद रिहा हुई हूं. पांच अगस्त के काले दिन का काला फैसला हर पल मेरे दिल और रूह पर वार करता रहा. यही कैफियत जम्मू-कश्मीर के तमाम लोगों की रही होगी. कोई भी शख्स उस दिन की डाकाजनी और बेइज्जती को कतई भूल नहीं सकती.

महबूबा मुफ्ती का ट्वीट

ज्ञात हो, पिछले साल 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाने से पहले ही जम्मू कश्मीर के अहम नेताओं को केंद्र सरकार ने हिरासत में ले लिया था. इनमें महबूबा मुफ्ती भी शामिल थीं. महबूबा एक साल, दो महीने और 9 दिन बाद हिरासत से रिहा हुई हैं यानी कुल 436 दिन बाद.

पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की रिहाई से जम्मू-कश्मीर में सियासी गतिविधियां तेज होने के आसार लगाए जा रहे हैं. अनुच्छेद 370 हटने के दौरान हिरासत और फिर पीएसए में नजरबंद महबूबा की रिहाई के विपक्ष द्वारा कई मायने निकाले जा रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here