पश्चिम बंगाल की सियासी हलचल में बोली ममता बनर्जी- भाजपा को बिदाई दो, उन्होंने भारत को श्मशान में बदल दिया

पश्चिम बंगाल सियासी हलचल का पारा ऊपर है आरोप-प्रत्यारोप का का दौर भी जारी है. साल 2011 से यहाँ ममता बनर्जी का सरकार है, हाल ही में चुनाव होने वाले है और इसी चुनाव में देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भारतीय जनता पार्टी भी अपना दाँव खेलने के लिए डेरा डाल चुकी है. पिछले कई दिनों से बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में कई रैलियां की है और अब भी कर रही है.

पश्चिम बंगाल में 9 फ़रवरी को एक रैली में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, बंगाल में तानाशाही है. ममता जी ने विपक्ष को दबा दिया है, यहाँ 130 भाजपा कार्यकर्ता शहीद हुए हैं. यह कैसी कानून व्यवस्था है? महिला सुरक्षा पर बात – मानव तस्करी और एसिड अटैक के मामले बंगाल में सबसे अधिक दर्ज हैं.

रैली में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा कि, परिवर्तन यात्रा ममता शासन के खिलाफ एक कदम है. बंगाल बदलाव चाहता है. मोदी जी ने लोगों के साथ न्याय किया है जबकि ममता ने उनका मोहभंग किया है. वह मां, माटी मानुष के बारे में बात करती है. माँ का सम्मान नहीं किया गया, माटी की रक्षा नहीं की गई, और मानुष के लिए कुछ नहीं किया गया.

इस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कहती हैं, भाजपा को बिदाई दो, बिदाई दो, उन्होंने भारत को श्मशान में बदल दिया. वे बंगाल को उसी में बदलना चाहते हैं. हम आने वाले दिनों में ऐसा नहीं होने देंगे. ‘मां, माटी और मानुष’ विजयी होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here