पश्चिम बंगाल में भाजपा ने 148 उम्मीदवारों की घोषणा की; 20 साल बाद चुनाव मैदान में मुकुल रॉय

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे, पांचवें, छठे, सातवें व आठवें चरण के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी. पार्टी ने चुनावों में कलाकारों, खेल व सिनेमा जगत की हस्तियों और विभिन्न पेशेवरों को मैदान में उतारा है.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पश्चिम बंगाल विधान चुनाव के लिए 148 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई गई. इनमें 19 महिलाएं शामिल हैं.

इस सूची में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा, सांसद जगन्नाथ सरकार, भाजपा के पूर्व विधायक समिक भट्टाचार्य के साथ-साथ तृणमूल के पाटीदारों सब्यसाची दत्ता, शीलभद्र दत्ता, जितेंद्र तिवारी, सुनील सिंह और सुभ्रांगशू रॉय शामिल हैं.

राज्य के भाजपा महिला मोर्चा के अध्यक्ष और फैशन डिजाइनर अग्निमित्र पॉल, अभिनेता परनो मित्रा और लोकप्रिय बंगाली लोक गायक असीम सरकार को भी अंतिम चार चरणों में उम्मीदवार बनाया गया था. अभिनेता रुद्रनिल घोष, जो हाल ही में भगवा ब्रिगेड में शामिल हुए थे, को कोलकाता में हाई-प्रोफाइल बभनीपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुना गया है.

मुकुल रॉय, जिन्होंने तृणमूल के टिकट पर 2001 के विधानसभा चुनावों में असफलता हासिल की थी और अब वे फिर 20 साल बाद नादिया जिले के कृष्णानगर उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे. मुकुल रॉय को पार्टी ने नदिया जिले के कृष्णानगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से उतारा है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशियों की विस्तृत सूची यहाँ देखें.

इधर, दूरदर्शन के सबसे चर्चित धारावाहित रामायण के राम आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में अरुण गोविल ने बीजेपी की सदस्यता हासिल की. पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह ने उन्हें पार्टी में शामिल करने की घोषणा की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here